उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत

0

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला उप-संभाग में सोमवार(14 अगस्त) को तड़के बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पहली घटना धारचूला उप संभाग में नाउघाट के नजदीक मंगती नाले में उस समय हुयी जब स्थानीय छोटी नदी मंगती नाला में घाटी में हुयी भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गयी और नाले के बहाव की चपेट में आकर कुछ दुकानें और सेना के शिविर बह गये।

(HT Photo)

पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने बताया कि सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल से दो शव बरामद किये जबकि सेना का जवान लापता है। बादल फटने की दूसरी घटना मालपा में हुयी जहां एक स्थानीय छोटी नदी में आयी बाढ़ में चार लोग बह गये। आपदा निवारण की टीमों ने बाद में चार शव बरामद किये जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया।

पिथौरागढ़ जिला में आपदा प्रबंधन अधिकारी आर एस राणा ने बताया, ‘हमने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा आईटीबीपी के सदस्यों और सेना के जवानों को राहत और पुनर्वास कार्य में लगाया है और लापता लोगों का पता लगान के लिए एक सघन तलाशी अभियान चलाया है।’

Previous articleIndia complete series sweep with another emphatic win
Next articleJDU in crisis after Nitish faction cracks whip on Sharad loyalists, 21 suspended