लालू ने PM मोदी को दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो अभी कराए लोकसभा चुनाव

0

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी लोकप्रियता की जांच के लिए पीएम मोदी को चुनौती दी। हाल में विभिन्न राज्यों में संपन्न होने विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा का चुनाव कराने की चुनौती दी है।

photo- Dainiksaveratimes.com

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा बीजेपी ने नीति आयोग के उस सुझाव कि राजनीतिक स्थिरता के लिए विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होने के सुझाव का समर्थन किया है। उन्होने कहा जिन राज्यों में हाल ही में चुनाव होना बाकि है वहां विधानसभा के साथ लोकसभा का चुनाव करा दे। इसके बाद किसकी कितनी लोकप्रियता है सबको पता चल जाएगा।

लालू ने कहा कि बीजेपी की सरकार कायर सरकार है देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है। ये सब डरपोक हैं, इसको बस गद्दी चाहिए। देश को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘जब-जब बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई। अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की ओर से कारगिल पर हमला हुआ, जिसकी रक्षा करने में बिहार रेजिमेंट के जवानों सहित न जाने कितने देश के अन्य भागों के जवान शहीद हो गए।

अगली स्लाइड में जानिए योगी पर क्या कहना है लालू यादव का

1
2
Previous articleEngine, coaches of train derails
Next articleJawan injured in gun-battle with naxals, dies