LG किरण बेदी ने बदला CM नारायणसामी का फैसला, सोशल मीडिया को लेकर टकराव

0

पुड्डुचेरी में लेफ्टिनेट गर्वनर किरण बेदी ने मुख्यमंत्री के आदेश को पलट दिया है। मुख्यमंत्री वी नारायण सामी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकारी कामकाज में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी थी। किरण बेदी ने इस फैसले को पलटते हुए आदेश दिया अगर हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो पीछे रह जायेंगे।

लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसके तहत उन्होंने आधिकारिक कामकाज के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। बेदी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने एक सर्कुलर जारी कर अधिकारियों को सरकारी कामों में फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसे माध्यमों के उपयोग से बचने को कहा गया था। इस आदेश के पीछे तर्क दिया गया था कि इस कंपनियों के सर्वर विदेशों में लगे हैं और ऐसे में सरकारी दस्तावेज़ों को वहां से डाउनलोड कर उसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।

Previous articleज़ी न्यूज़ की 2000 के नोट में जादूई चिप वाली स्टोरी के बाद दाऊद की संपत्ति के ‘गलत दावों’ की स्टोरी भी कटघरे में
Next articleबैंकों-डाकघरों में जमा किए गए पुराने नोटों के आंकड़े जारी करेगा रिजर्व बैंक