केजरीवाल की गुजरात सरकार को चेतावनी,पढ़िए केजरी के बोल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि दलितों के खिलाफ हिंसा खत्म नहीं हुई तो अगले साल विधानसभा चुनाव में गुजरात सरकार को सबक सिखाया जाएगा।

मीडिया से मुखातिब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में दमन का माहौल बिल्कुल स्पष्ट नजर आ रहा  है, क्योंकि हर बार हमले सिर्फ दलितो पर ही किए जा रहे है।आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल उना की रैली से लौट रहे कुछ दलितों पर कुछ लोगों के हमले के एक दिन बाद बोल रहे थे। दलितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

केजरीवाल ने अपने कटाक्ष शब्दो में कहा कि पुलिस ने उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं किया. यह साबित करता है कि हमला करने वाले बदमाशों को भाजपा सरकार ने भेजा था। उन्होंने कहा, “मैं गुजरात सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि वह इस तरह की चीजों से बाज नहीं आई तो जनता उसे अगले साल विधानसभा चुनाव में ऐसा सबक सिखाएगी कि वे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।

Previous articleNCP MLA denies slapping official after video goes viral
Next articleChidambaram blames PDP-BJP Govt for Kashmir unrest