अरविन्द केजरीवाल ने कहा, गोवा में सेक्‍स टूरिज्‍म को बढ़ावा दे रही हैं राजनीतिक पार्टियां

0

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गोवा में सेक्‍स टूरिज्म, ड्रग्‍स और वेश्‍यावृत्ति को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और इसके कारण इस राज्‍य की छवि खराब हो रही है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार केजरीवाल ने यह बात बुधवार को यहां छोटे होटल वालों और पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बातचीत के दौरान कही।

आप नेता ने कहा कि गोवा का पर्यटक सेक्‍स के आरोपों, ड्रग्स और वेश्‍यावृति जैसे कारणों से बदनाम हो रहा है। इसे रोका इसलिए नहीं जा रहा क्‍योंकि राजनीतिक पार्टियां ऐसी बातों को संरक्षण दे रही हैं।

गोवा में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी के लिये ‘गोवा डायलॉग्‍स’ के तौर पर आम आदमी पार्टी की यह दूसरी बैठक थी।

Previous articleMystery over Bengaluru’s first woman cab driver’s death
Next articleAaj Tak ‘calls’ Arnab Goswami ‘chamcha,’ BJP supporters trend #ShameAajTak