केजरीवाल ने कहा, भाजपा के सभी दलित सांसदों को इस्तीफा देना चाहिए

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी दलित सांसदों को ‘भाजपा के गुंडों’ द्वारा दलित समुदाय पर हमले के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।

जनता का रिपोर्टर की एक रिपोर्ट पर टिपण्णी करते हुए केजरीवाल ने कहा, “उदित जी और भाजपा के सभी दलित सांसदों को देशभर में भाजपा के गुंडों द्वारा दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।”

केजरीवाल की यह टिप्पणी भाजपा के सांसद उदित राज के शनिवार को दिए बयान के मद्देनजर आई है, जिसमें उदित राज ने कहा था कि इन ‘तथाकथित रक्षकों’ की वजह से हिंदुत्व खतरे में है.

उदित राज जो भाजपा में दलितों के एक कदावर नेता माने जाते हैं कहा था कि हुंदु धर्म को खतरा धर्मान्तरण से नहीं बल्कि धर्म की तथाकथित ठेकेदारों से है।

उदित राज हाल के दिनों में गौ रक्षकों द्वारा दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

गौरतलब है कि गुजरात समेत उतार प्रदेश में भाजपा के विरुद्ध दलितों में बढ़ रहे गुस्से को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को आज का आगरा दौर रद्द करना पड़ा था।

Previous articleWorking with Vidya Balan a learning experience: Flora Saini
Next articleCentre to modify General Financial Rules for further ease of doing business