दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अपनी “घोर तानाशाही” प्रवृत्ति के कारण सब कुछ “नियंत्रित” करना चाहती है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह भोजन भी अपनी मर्जी से कर सकते हैं या नहीं? केजरीवाल ने ट्वीट किया, “क्या मैं अपनी पसंद का भोजन कर सकता हूं? घोर तानाशाही प्रवृत्ति। वे सबकुछ नियंत्रित करना चाहते हैं।”
केजरीवाल का ट्वीट समाचारपत्र में प्रकाशित उस रिपोर्ट की प्रितिक्रिया में था जिस में गृह मंत्रालय ने कहा था कि उनकी सरकार किसी अफसर को निलम्बित नहीं कर सकती।
Can i have food of my choice? Extreme dictatorial tendencies. They want to control everythng. https://t.co/U4ElfllgjN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 19, 2016
मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को हाल में निलंबित करने का आदेश जारी किया था। कुमार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है।
सरकार के नियमानुसार 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस की हिरासत में रहने वाला आईएएस अधिकारी स्वत: ही “निलंबित माना जाता है।” केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के “तानाशाही वाले रवैये” के कारण ईमानदार लोग पार्टी के भीतर “घुटन” महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के तानाशाही वाले रवैये के कारण ईमानदार एवं भले लोग पार्टी में बहुत घुटन महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के फैसले को लेकर कल सिद्धू को “सलाम” किया था।
Honest n gud people are feeling extremely suffocated within BJP due to dictatorial attitude of its top leadership
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 19, 2016