निर्भीक,निडर, निष्पक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश मार्कण्डेय काटजू अक्सर अपने स्पष्टवादी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, और हर मुददे पर बड़ी ही निर्भीकता से टिप्पणी करते है,और इस बार उन्होने मेवात में बहनों के बलात्कार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
हरियाणा के मेवात में बहनों से गैंगरेप की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने बीफ खाने पर विवाद मचाने वालों को चुनौती देते हुए कहा है- ”मजबूर महिलाओं पर हमला क्यों? आप महिलाओं पर हमला कर अपनी मर्दानगी दिखाते हैं? मेरे पास आओ। मैं बीफ खाता हूं और मेरे पास एक डंडा है जो आपका इंतजार करते हुए बेताब हो रहा है।”
काटजू ने सिर्फ बीफ के सेवन पर हिंसा करने वालों को ही नहीं बल्कि तमिलों पर अत्याचार करने वाले गुंडों पर भी सीधा हमला बोला और लिखा। ‘तमिलनाडु में जो मजबूर कन्नड़ों को पीटते हैं, तमिल गुंडे मेरे सामने आएं। और कर्नाटक में जो कन्नड़ गुंडे तमिलों को पीटते हैं, वो भी मेरे पास आएं। मेरे पास कावेरी के पानी में डुबोया हुआ डंडा रखा है, जिससे मैं तुम लोगों को ऐसा मारूंगा कि कभी नहीं भूलोगे