शिक्षा मंत्री मोबाइल पर देख रहे थे अश्लील क्लिप, मुख्यमंत्री ने इस विवाद पर तलब की रिर्पोट

0

कर्नाटक के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री तनवीर सैत एक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद विवादों में घिर गए हैंटीपू सुलतान जयंती के एक कार्यक्रम के दौरान बनाए गए इस वीडियो में कथित रूप से वह मंच पर बैठे दिख रहे हैं और अपने मोबाइल पर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें देख रहे हैं

हालांकि मंत्री ने अपना जोरदार बचाव करते हुए अपनी किसी भी तरह की गलती से इनकार किया वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वह इस विवाद पर रिपोर्ट मंगाएंगे और सैत से बात करेंगे इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सैत के इस्तीफे की मांग की है
भाषा की खबर के अनुसार, एक वीडियो फुटेज में उत्तर कर्नाटक के रायचूर में एक कार्यक्रम में तनवीर सैत अश्लील तस्वीरें देखते हुए नजर आ रहे हैं।
 यह वीडियो फुटेज कन्नड़ टीवी चैनलों ने प्रसारित किया है सैत ने कहा कि वह उन्हें राज्य में अन्यत्र मनाए जा रहे टीपू जयंती समारोह के बारे में भेजे गए व्हाट्सऐप संदेश देख रहे थे, उन्होंने कोई अश्लील सामग्री डाउनलोड नहीं की

विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, ‘यह शर्मनाक है। मैं इसकी निंदा करता हूं। यदि उनमें कोई शर्म बचा है तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए

Previous articleDND flyway will remain toll free rules Supreme Court
Next articleVijay, Pujara hit fifties as India reach 162-1 against England