बॉलीवुड करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आज सुबह बेटे ने जन्म लिया ।
सैफ और करीना ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म की खुशखबरी बांटते हुए बेहद खुश हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने पिछल नौ माह में हमें समझा और हमारे साथ सहयोग किया।
हम खास तौर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें लगातार प्यार दिया। ’’ सूत्रों के अनुसार करीना ने आज सुबह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया और वह स्वस्थ हैं।
करीना का यह पहला बच्चा है जबकि उनके पति सैफ अली खान के उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा और इब्राहिम भी हैं।
करीना की प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा था कि ‘यह बच्चा हमारे रिश्ते को पूरा कर देगा। यह बच्चा हमें पूरा करता है। बच्चे के बारे में एक बात ये है कि यह आधा मेरा और आधा करीना का हिस्सा है।
करण जौहर ने ट्वीट कर करीना को बधाई दी है। करण ने लिखा ‘मेरी बेबो को बेटा हुआ है। ढेर सारी बधाइयां। हैशटैग में तैमूर अली खान भी लिखा है।’
https://twitter.com/souravrungta/status/811077957443649536