उत्तर प्रदेश: कानपुर में नगरसेवक की 29 वर्षीय पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जलाया, आरोपी भागते समय ट्रक से टकराया; गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला और उसके 2 बच्चों को उनके किराएदार ने उनके ही घर में आग लगाकर जिंदा जला दिया। घटना के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को देर शाम उर्सला हॉर्समैन अस्पताल में इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया।

बाद में पता चला कि आरोपी अवनीश प्रजापति (25) का भी अपराध करने के बाद भागते समय एक्सीडेंट हो गया। अवनीश ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। अवनीश की पत्नी ऊषा महिला कांस्टेबल है। खबरों के मुताबिक, अवनीश ने कथित तौर पर नगरसेवक जितेंद्र यादव की पत्नी 29 वर्षीय अर्चना और उनकी 5 साल की बेटी अक्षिता और 15 महीने के बेटे हनू पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अर्चना किचेन में थी। उसके 2 बच्चे भी वहीं उसके साथ थे और जितेंद्र घर के दूसरे हिस्से में था। अचानक अवनीश किचेन में आया और उसने अर्चना समेत दोनों बच्चों को पेट्रोल से सराबोर कर दिया और उन्हें आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर जितेंद्र और उसके पड़ोसी तीनों को बचाने के लिए दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी।

अपराध करने के बाद अवनीश मौके से भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। तभी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने अवनीश को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोटें आने के चलते उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा, पता चला है कि अवनीश अवसाद में है। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वो क्या वजह थी, जिसने उसे अपराध करने के लिए प्रेरित किया।

Previous articleCG Police Constable PET Result 2021 Declared: छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी किया कांस्टेबल PET का रिजल्ट, cgpolice.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की टिप्पणी के बाद कांग्रेस कर रही अपने वाम-आईएसएफ गठबंधन का बचाव