बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी कलुआ गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी कलुआ को गिरफ्तार कर लिया है। कलुआ पर इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के दिन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह पर कलुआ ने ही पहले कुल्हाड़ी से वार किया था, उसके बाद प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी। इस हिंसा में सुबोध सिंह की जान चली गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मामले के प्रमुख आरोपी कलुआ की बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार तड़के पुलिस की एक टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की और वहां से कलुआ को गिरफ्तार कर लिया गया।

कलुआ द्वारा कुल्हाड़ी से वार करने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर को प्रशांत नट ने गोली मार दी थी, जो पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें कि बुलंदशहर में हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। गत तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ से संघर्ष में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे।

इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में 27 नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं एसआईटी की टीम अब भी हिंसा की घटना की जांच कर रही है।

गोली मारने वाले आरोपी की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें, हिंसा के 25 दिन बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार किया गया था। इंस्पेक्टर पर गोली चलाने का आरोप नट पर ही है। वहीं, रिवॉल्वर चुराने वाले की भी पहचान हो गई है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के आला सूत्रों के मुताबिक जॉनी नाम के शख्स ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की रिवॉल्वर चुराई थी, वहीं, प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के पास मौजूद दो वीडियो में ये दोनों शख्स साथ दिख रहे हैं। पुलिस ने जॉनी और प्रशांत नट दोनों को सुबोध की मौत में मुख्य आरोपी बनाया है। दोनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

बता दें कि प्रशांत नट के पकड़े जाने के बाद यूपी एसटीएफ जॉनी की तलाश कर रही है। वीडियो में प्रशांत नट घटना वाले दिन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार से उलझता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में प्रशांत नट ने हत्या की बात कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद प्रशांत नट को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Previous articleExposed after grossly insensitive New Year tweet, US military issued apology
Next articleTina Dabi Khan celebrates New Year in Goa with hair-braiding session and seafood