बीफ खाने की वीडियो पर काजोल ने दी सफाई, बोलीं- ‘गाय का नहीं भैंस का मीट था…’

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने अपने उस वायरल वीडियो पर सफाई दी है, जिसमें उन्हें बीफ खाते हुए देखा गया था। काजोल ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि वह भैंस का मीट था, गाय का नहीं। उन्होंने कहा कि गलतफहमी के चलते लोगों की धार्मिक आहत हो सकती हैं, इसलिए वह लोगों को स्पष्ट कर देना चाहती हैं।

सोमवार(1 मई) को काजोल ने ट्विटर पर लिखा, एक दोस्त के घर पर लंच का वीडियो है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि मेज पर बीफ भी था। लेकिन ये गलतफहमी है। उन्होंने आगे लिखा है कि जो दिखाया गया है वह भैंस का मीट था, जो कानूनी रूप से बाजार में उपलब्ध है। मैं ये स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं, क्योंकि ये संवेदनशील मामला है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। मेरा इरादा ये बिल्कुल भी नहीं है।

दरअसल, काजोल ने रविवार को मुंबई में अपने दोस्‍त रेयान स्‍टीफन के यहां थीं, जहां से उन्‍होंने यह वीडियो पोस्‍ट किया था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में काजोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके सामने बीफ रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस वीडियो को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किया था, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद में उन्होंने इसे हटा लिया।

It's a beautiful Sunday life ! ? fun and ??. @foodstories_1

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

बता दें कि महाराष्ट्र में बीफ पर बैन ला हुआ है। यहां ना ही बीफ काट सकते हैं और ना बेच सकते हैं। इसे खाने या बेचते हुए पाए जाने पर 5 साल की जेल और 10,000 रुपये का जुर्माना है।

हालांकि, अगर किसी को खाना है तो दूसरे राज्यों से या विदेश से लाकर खा सकते हैं। जो लोग दूसरे राज्यों से बीफ लाकर खाएंगे, उन्हें बीफ खरीदने की रसीद दिखानी होगी। आपको यह भी स्पष्ट कर दूं कि बीफ शब्द का अर्थ गाय और भैंस दोनों के मांस से होता है।

(देखें वीडियो)

Previous articleIndian man robbed while saving co-worker from oncoming train
Next articleBJP सांसद को ‘हनीट्रैप’ में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार, पलिस कर रही है पूछताछ