गुरमेहर कौर ने अब दिल्ली छोड़ दी है और बलात्कार की धमकियां मिलने के बाद वह डरी हुई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। नेता, अभिनेता, खिलाड़ियों समेत कई नामी-गिरामी लोग इस मामले में कूद पड़े है। ताजा नामों में अब पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने ABVP की कड़ी निंदा करते हुए ABVP के लोगों को कड़ी फटकार लगाई है।
मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट कर कहा है कि ABVP के सदस्य हमेशा कमजोर लोगों को ही क्यों धमकाते हैं? इन लोगों को मेरे पास आना चाहिए। मेरे पास एक डंडा है जो इनका इंतजार कर रहा है और यह डंडा बैचेन हुआ जा रहा है।
Why do ABVP members threaten helpless people ?
Let them come to me. I have a danda waiting for them, and is getting impatient— Markandey Katju (@mkatju) March 1, 2017
आपको बता दे कि भारत के कनिष्ठ गृह मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को बेहद अशोभनीय बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कारगिल शहीद की बेटी का विरोध करने वाले और बलात्कार की धमकी देने वालों पर टिप्पणी करने की बजाय गुरमेहर कौर की मानसिकता को ही प्रदूषित बता दिया था।
ऐसे में बीजेपी के इन वरिष्ठ नेताकिरण रिजिजू की जावेद अख्तर ने भी कड़ी निदा की थी। यहां प्रश्न ये उठता है कि गुरमेहर कौर पर ही निशाना साधा जा रहा है जबकि बीजेपी मंत्री के पास धमकी देने वाले ABVP के लोगों के लिए किसी तरह की कोई नसीहत नहीं है।
आपको बता दे कि इस मामले पर ‘जनता का रिपोर्टर’ में एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने खास कार्यक्रम Speak Up India के पहले एडिशन में बताया कि गुरमेहर का मन प्रदूषित होने की बात एक जिम्मेदार मंत्री किस प्रकार से कर सकता है जबकि बलात्कार की धमकियां देने वाले AVBP के लोगों को मंत्री महोदय कुछ भी नसीहत देने की बजाय उल्टे गुरमेहर पर ही आरोप मढ़ रहे है।