सोमवार (5 जून) को जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। वहीं, हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी को ढेर कर दिया। आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियो ने बांदीपोरा के संभल में स्थित सीआरपीएफ के 45 बटालियन कैंप पर हमला किया। यह हमला करीब सुबह 3.30 बजे हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकवादी सीआरपीएफ कैंप में आग लगाना चाहता थे।
#UPDATE: Four terrorists killed as they attack 45 Bn CRPF camp at Sumbal in Bandipora district of J&K
— ANI (@ANI) June 5, 2017
पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलों को पेट्रोल भी मिला है साथ ही उनके पास से एके राइफल, ग्रेट तथा कुछ गोला-बारूद इत्यादि भी बरामद किए गए। अातंकियों के मारे जाने के बाद सीअारपीएफ के जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
WATCH: CRPF jawans raise 'Bharat Mata ki Jai' slogans after thwarting suicide attack attempt by fidayeen terrorists on camp in Bandipora,J&K pic.twitter.com/r0ileu4MRR
— ANI (@ANI) June 5, 2017
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक शेष पॉल वैद ने घटना की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, बांदीपोरा के सम्बल में सीआरपीएफ की 45 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है।
AKs and huge quantity of grenades recovered. I compliment the alertness of CRPF & J&K Policemen. pic.twitter.com/Uz6Zi6PpS4
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 5, 2017
#WATCH Four terrorists killed as they attack 45 Bn CRPF camp at Sumbal in Bandipora district of J&K (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/crnIB2BeuM
— ANI (@ANI) June 5, 2017