जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार (10 मई) की सुबह हरमन चौक पर एक आर्मी अफसर का शव मिला है। उनके शरीर पर गोलियों के कई निशान भी मिले हैं। इस वारदात के बाद सेना ने हत्यारे आतंकियों को पकडऩे के लिए जांच शुरू कर दी है।
photo- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद हुए लेफ्टिनेंट उमर फयाज का मंगलवार को अपहरण हुआ था और वो शोपियां के ही रहने वाले थे और वे आर्मी में डॉक्टर थे, उन्हें उनके घर से ही किडनैप किया गया था।
आशंका जताई जा रही है कि लेफ्टिनेंट फयाज को कुलगाम से अगवा करने के बाद उनकी हत्या की गई है, इस काम को आतंकियों ने अंजाम दिया है।पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
J&K: Bullet ridden body of a Army lieutenant found in Shopian district's Herman, in South Kashmir; identified as Umar Fayaz from Kulgam pic.twitter.com/lmeOU3Kgsa
— ANI (@ANI) May 10, 2017
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, इसके साथ ही सेना से भी संपर्क किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी 6 महीने पहले की सेना में भर्ती हुई थी। जम्मू-कश्मीर में पिछले लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच इस खबर ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।