बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जारी घमासान के बीच बुधवार(26 जुलाई) की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ख़बरों के मुताबिक, नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के समर्थन से गुरुवार(27 जुलाई) को सरकार बनाएंगे, नीतीश और सुशील मोदी सुबह 10 बजे शपथ लेंगे। लेकिन इस बीच नीतीश की पार्टी जेडीयू में बगावत शुरु हो गई है।
फोटो- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर बीजेपी के साथ सरकार बना रहे हैं, लेकिन मेरी अंतरात्मा इस बात को नहीं मानती है। अगर मुझे अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, तो मैं पार्टी के मंच पर अपनी बात जरूर रखूंगा।
#WATCH: My conscience does not allow me to support #NitishKumar's decision of forming Govt with the BJP: JDU MP Ali Anwar to ANI pic.twitter.com/dQiJaPvzKJ
— ANI (@ANI) July 27, 2017
साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरा जमीन इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं इस कदम का समर्थन करूं। अली अनवर का कहना है कि, हम लोग भाजपा से जिन कारणों को लेकर अलग हटे वो सभी कारण आज भी मौजूद है। भाजपा आज भी उन्हीं रास्तों पर चल रही है जिन रास्तों से हमें परहेज था।
बता दें कि, अली अनवर का ये विरोध इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि वह जेडीयू का एक बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं और ऐसे नेता का विरोध जेडीयू के खिलाफ जा सकता है। नीतीश की छवि भी इससे प्रभावित हो सकती है।
Mera zameer isski ijaazat nahi deta ki mai unke iss kadam ka samarthan karu: Ali Anwar,JDU MP on #NitishKumar pic.twitter.com/gjh2YM1thA
— ANI (@ANI) July 27, 2017
Nitish ji ne apni aatma ki awaaz par BJP ke saath jaane ka faisla kiya lekin mera zameer gawara nhi karta:Ali Anwar,JDU pic.twitter.com/y8hsCam3sq
— ANI (@ANI) July 27, 2017
बता दें कि, बुधवार(26 जुलाई) की शाम नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद सीधे राजभवन पहुंच गए। नीतीश ने यहां राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा और उनकी सरकार को बीजेपी समर्थन करेगी। सुशील मोदी ने कहा है कि बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार में शामिल रहेगी।