शपथ से पहले ही JDU में बगावत शुरु, सांसद अली अनवर बोले- नीतीश को मेरा समर्थन नहीं

0

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जारी घमासान के बीच बुधवार(26 जुलाई) की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ख़बरों के मुताबिक, नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के समर्थन से गुरुवार(27 जुलाई) को सरकार बनाएंगे, नीतीश और सुशील मोदी सुबह 10 बजे शपथ लेंगे। लेकिन इस बीच नीतीश की पार्टी जेडीयू में बगावत शुरु हो गई है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर बीजेपी के साथ सरकार बना रहे हैं, लेकिन मेरी अंतरात्मा इस बात को नहीं मानती है। अगर मुझे अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, तो मैं पार्टी के मंच पर अपनी बात जरूर रखूंगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरा जमीन इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं इस कदम का समर्थन करूं। अली अनवर का कहना है कि, हम लोग भाजपा से जिन कारणों को लेकर अलग हटे वो सभी कारण आज भी मौजूद है। भाजपा आज भी उन्हीं रास्तों पर चल रही है जिन रास्तों से हमें परहेज था।

बता दें कि, अली अनवर का ये विरोध इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि वह जेडीयू का एक बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं और ऐसे नेता का विरोध जेडीयू के खिलाफ जा सकता है। नीतीश की छवि भी इससे प्रभावित हो सकती है।

 

बता दें कि, बुधवार(26 जुलाई) की शाम नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद सीधे राजभवन पहुंच गए। नीतीश ने यहां राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा और उनकी सरकार को बीजेपी समर्थन करेगी। सुशील मोदी ने कहा है कि बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार में शामिल रहेगी।

Previous articleSigns of split in JDU as Muslim MP refuses to ally with BJP
Next articleJNU committed academic murder by denying registration to students: JNUSU President