प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित विवेक ओबेरॉय-स्टारर बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ तय समय से एक सप्ताह पहले ही रिलीज हो जाएगी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर घमासान मचा हुआ है और यह फिल्म हर रोज एक नए विवाद को जन्म दे रही है। ताजा विवाद में अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और समीर का भी नाम जुड़ गया है।
जावेद अख्तर और समीर ने पिछले दिनों ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर हैरानी जताई थी। दरअसल, इस फिल्म के पोस्टर में इन दोनों के नाम का भी जिक्र है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में कोई योगदान दिया ही नहीं हैं। अख्तर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया, “मैं इस फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है।”
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
वहीं, गीतकार समीर ने भी ट्विटर पर हैरानी जताते हुए लिखा, “मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देखकर, मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है।”
Mujhe hairat hai apana naam pm narendra Modi film me dekh karr , Maine aisi kisi film me koi gaana nahi likha hai ..
— Sameer (@SameerAnjaan) March 22, 2019
जावेद अख्तर और समीर के इस ट्वीट के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर (निर्माता) संदीप एस सिंह ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि टीम ने इस फिल्म में इन दोनों मशहूर गीतकारों द्वारा लिखे एक पुराने गीत का इस्तेमाल किया है, जिस वजह से पोस्टर में इनका नाम है। प्रोड्यूसर ने बताया है कि पुराने गानों का फिल्म में इस्तेमाल करने की वजह से जावेद अख्तर और समीर को क्रेडिट दिया है।
संदीप सिंह ने शनिवार को टि्वटर पर कहा, ‘हमने अपनी फिल्म में ‘1947: अर्थ से ‘ईश्वर अल्लाह और ‘दस’ फिल्म से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों..’ लिया है, इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है। टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है।’
We have taken the songs 'Ishwar Allah' from the film '1947:Earth' and the song 'Suno Gaur Se Duniya Walon' from the film 'Dus' in our film, thus we have given the due credits to respective lyricists Javed Sahab and Sameer Ji. @TSeries is our Music partner. @ModiTheFilm2019
— Sandip Ssingh (@sandip_Ssingh) March 23, 2019
जावेद अख्तर ने किया पलटवार
संदीप सिंह की सफाई के बाद अब जावेद अख्तर ने एक बार फिर पलटवार किया है। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माता पर गुस्सा निकालते हुए जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जिन लोगों ने यह फिल्म बनाई है मैं उन्हें नहीं जानता। अगर फिल्म में इस्तेमाल किया गया गाना किसी अन्य फिल्म से है या पुराना गाना है, तो किसी भी स्थिति में फिल्म इंडस्ट्री में उस गाने के संगीतकार या गीतकार को पोस्टर में क्रेडिट देने का चलन नहीं है। सिर्फ क्रेडिट टाइटल में आप उन्हें क्रेडिट देते हैं और साथ में मूल फिल्म का टाइटल देते हैं।’
I don’t know the people who have made this film . In any case it not industry practice to give composer or lyricist name on the postar if the song that is used is from some other film .only in the credit title you give credit to them along with title of the original film .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 24, 2019
वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी का मानना है कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक बनाने वालों ने जानबूझ कर उनके पति जावेद अख्तर का नाम फिल्म की क्रेडिट सूची में दी है। शबाना आजमी ने ट्वीट किया, “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह लोगों को इस भ्रम में डालने के लिए जानबूझ कर किया गया है कि जावेद अख्तर ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के लिए गीत लिखे हैं, जबकि ‘ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में’ गीत दीपा मेहता की फिल्म ‘1947 अर्थ’ से है।”
Its quite clear this was done with deliberate intentions to mislead public into believing that @Javedakhtarjadu has written the songs for Mr PM Narendra Modi when the song Ishwar Allah Tere JahaN meiN is from @IamDeepaMehta film 1947Earth.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 23, 2019
बता दें कि अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बायोपिक में मोदी का किरदार निभाया है और इस किरदार के माध्यम से वह उनके संघर्ष के दिनों से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाएंगे। यह पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया था। फिल्म में ओबेरॉय नौ अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का पहला पोस्टर जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 अलग-अलग भाषाओं में जारी किया था। फिल्म के निर्माता सुरेश ओबेरॉय, संदीप एस सिंह और आनंद पंडित हैं। वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।