जम्मू कश्मीर काडर के IPS अधिकारी बसंत रथ ‘‘घोर कदाचार और दुर्व्यवहार’’ के आरोपों को लेकर निलंबित

0

जम्मू कश्मीर काडर के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ को ‘‘घोर कदाचार और दुर्व्यवहार’’ के आरोपों को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह बात केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश में कही गई है।

बसंत रथ

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम में जारी आदेश में कहा गया है कि 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से श्रीनगर में पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस महानिरीक्षक, सिविल डिफेंस के तौर पर तैनात बसंत रथ से कहा गया है कि वह जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ें।

आदेश में कहा गया है कि सरकार के संज्ञान में लाए गए ‘‘घोर कदाचार और दुर्व्यवहार के आरोपों’’ के मद्देनजर बसंत रथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Previous articleRBSE BSER Rajasthan Board 12th Science Results 2020: Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) declares RBSE BSER Rajasthan Board 12th Science Results 2020 @ rajeduboard.rajasthan.gov.in
Next articleराहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- मोदी यह कभी नहीं समझेंगे कि सच के लिए लड़ने वालों को धमकाया और खरीदा नहीं जा सकता