विपक्षी पार्टियां और व्यापारियों के बाद अब अन्य क्षेत्रों से भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। इस बार मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और जम्मू-कश्मीर के एक आईपीएस अधिकारी ने GST को लेकर तंज कसते हुए एक ऐसा लिखा कि ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो गया है।

भज्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार(27 सितंबर) को ट्वीट कर लिखा है कि रेस्टोरेंट में बिल का भुगतान करते समय ऐसा लगा कि जैसे उनके साथ केंद्र और राज्य सरकारों ने भी खाना खाया है। भज्जी का यह ट्वीट देखते-देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। भज्जी के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि 2700 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
While making payment of bill after dinner in restaurant, it feels like state govt & central govt both had a dinner with us…
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 27, 2017
वहीं, हरभजन सिंह के दो दिन पहले 25 सितंबर को कश्मीर के एक आईपीएस अधिकारी मुबासिर लतीफी ने भी रेस्टोरेंट में भोजन करने के बाद जीएसटी पर चुटकी लेते हुए अपने फेसबुक अकाउंट एक पोस्ट लिखा, जो वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक लतीफी के पोस्ट को करीब एक हजार से अधिक लाइव और 150 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। गौरतलब है कि 1 जुलाई 2017 से एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला जीएसटी लागू होने के बाद अन्य टैक्स को खत्म कर दिया गया है। सिर्फ जीएसटी टैक्स लगाया है जिसके तहत स्टेट जीएसटी और सेंट्रल जीएसटी लिया जाता है। नए नियम के मुताबिक रेस्टोरेंट में 12 फीसदी स्टेट जीएसटी और 18 फीसदी सेंगमेंट का टैक्स लिया जाता है।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि जीएसटी का नियम सभी होटलों और रेस्टोरेंट में लागू किया जा रहा है। यह उन्हीं पर लागू है जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया है। गैर-पंजीकृत व्यवसायों को जीएसटी पर शुल्क लगाने की अनुमति नहीं है। अब दोनों के कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं।
Very true.. I feel the same.. I don't understand Y there are two separate GST's @arunjaitley ji myt nt b able to explain us, som1 folwr may.
— M.A.NAJEEB FAROOQنجیب فاروق (@najibfarooq) September 27, 2017
No.. Just Modiji…. and it also reminds you each time.. Na Khane doonga na Khaunga
— Sameer Shaikh (@TheMightyShaikh) September 27, 2017
Rightly said sir, this tweet must get enrolled in Limca world record book. This is tweet of the year
— Md. Sadiq Choudhary (@mschoudhary50) September 27, 2017
ye paaji ne dala teesra ?? pic.twitter.com/N3mLXFO5dV
— Akbar Kazi (@Being_Akbar) September 27, 2017