मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंडरवियर में ही बीच सड़क पर एक शख्स के साथ मारपीट करते हुए नज़र आ रहे है। वायरल वीडियो में वह डंडा लेकर उसके पीछे भागते हुए भी दिख रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद डीएसपी की कार पर धूल लगने को लेकर हुआ था। डीएसपी की कार को पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की धूल क्या लगी लोकायुक्त डीएसपी अर्धनग्न हालत में ही पड़ोसी पर लात-घूसे बरसाने लगे। जब पड़ोसी मकान मालिक वहां से जान बचा कर भागा तो डीएसपी साहब अर्धनग्न हालत में ही डंडा लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े। यह पूरी घटना पास लगे मकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कॉलोनी की बीच सड़क पर दोनों एक-दूसरे से उलझ रहे हैं। जब शख्स अपनी जान बचा कर भागने लगे तो शर्मा घर से डंडा लेकर आए ओर उसे मारने दौड़े।
इंदौर: BMW पर पड़ी धूल तो अर्धनग्न हालात में ही बाहर आए DSP वेदांत शर्मा
लात-घूसे मारे, डंडा लेकर पड़ोसी को दौड़ाया#MadhyaPradesh pic.twitter.com/0oVKpHViue
— News24 (@news24tvchannel) December 28, 2021
दरअसल, यह मामला कनाड़िया क्षेत्र की लक्ष्य विहार कॉलोनी का है। रविवार की इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, उज्जैन में तैनात लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा परिवार के साथ इंदौर में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले संदीप विज के मकान में काम चल रहा है। वेदांत शर्मा के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में धूल लग गयी थी, इस बात पर डीएसपी ने संदीप विज के साथ पहले गाली गलौज की और फिर मारपीट करने लग गए। विज रिटायर्ड बैंक अफसर हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]