IBN न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने मुंबई में ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

0

मुंबई में आईबीएन(IBN) न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहे एक पत्रकार, नितिन शिर्के ने कथित तौर पर शहर के लोअर परेल स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि, मुंबई में आईबीएन(IBN) का कार्यालय लोअर परेल इलाके में स्थित है।

बता दें कि, नितिन शिर्के एक संवाददाता के रूप में आईबीएन(IBN) लोकमत समाचार न्यूज़18 समूह के मराठी चैनल के साथ काम कर रहे थे। आत्महत्या करने से पहले, शिर्के ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और इसमें उन्हेंने एक लड़की को दोषी ठहराया था जिसने कथित तौर पर उसे प्यार में धोखा दिया था।

आप भी पढ़िए उनका अंतिम फेसबुक पोस्ट, “मेरी मौत की जिम्मेदार सुवर्णा वसंत जोशी और प्रसाद है। सुवर्णा ने मुझसे 3 साल तक प्यार किया और वह कहती थी मुझसे प्यार करती है, जो एक बहुत बड़ा झूठ था।  क्योंकि वह मनोज गद्निस को पसंद करती थी।

Previous articleSAI coaches undergo assessment, to be sacked upon failure
Next articleVIDEO: सीट को लेकर हुई लड़ाई के बाद ट्रेन से उतरे सौरव गांगुली, 15 साल बाद कर रहे थे सफर