समलैंगिकता को अपराध मानने वाली आइपीसी की धारा 377 की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (6 सितंबर) को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि दो बालिगों में सहमति से बनाए गए संबंध अपराध नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को अवैध करार दे दिया है। बता दें कि आईपीसी की धारा-377 के तहत समलैंगिकता को अपराध माना गया था।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने एक मत से सुनाए गए फैसले में दो बालिगों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध मानने वाली धारा 377 के प्रावधान को खत्म कर दिया है। धारा 377 को अवैध करार दिए जाने के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है। बॉलीवुड सितारों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है। करण के अलावा कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस फैसले पर खुशी जताई है।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने समलैंगिकता को अपराध नहीं मानने और धारा 377 खत्म करने पर देश को ऑक्सीजन वापस मिलने की बात कही है। करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक फैसला। बहुत गर्व महसूस हो रहा है। समलैंगिकता को अपराध नहीं मानना और धारा 377 को खत्म करना मानवता तथा समान अधिकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस देश को अपना ऑक्सीजन वापस मिल गया है।’
Historical judgment!!!! So proud today! Decriminalising homosexuality and abolishing #Section377 is a huge thumbs up for humanity and equal rights! The country gets its oxygen back! ????????? pic.twitter.com/ZOXwKmKDp5
— Karan Johar (@karanjohar) September 6, 2018
समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है। स्वरा ने सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दर्ज करने वाले और इससे जुड़े कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। स्वरा ने ट्वीट कर कहा है कि भारत अब ऐसा आजाद देश हो गया है, जहां हर वर्ग के लोग रह सकते हैं।
Congratulations to all the activists and petitioners on #SupremeCourt judgement scrapping #Section377 Your perseverance just made #India a freer place for everyone ! #LoveIsLove #Pride #377Verdict #377Scrapped Three cheers for the #SupremeCourt pic.twitter.com/grA64TTB3w
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2018
वहीं, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीट करके ‘RIP Section 377’ लिखा है। आयुष्मान ने आगे लिखा है, ‘आज का दिन विकासशील भारत में एक नई चमक बढ़ गई है।’
RIP #Section377
The new sunshine of this day is that of a progressive India. Love all!— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 6, 2018
मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए फैसले से खुशी जाहिर करते हुए तस्वीर साझा की है।
इन सभी के अलावा नेहा धूपिया, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, प्रिति जिंटा, रिचा चड्ढा, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी, सहित तमाम सितारों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।
More power … ?
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) September 6, 2018
Equality for India!!! Equal love. Equal rights. ❤️? #RIPSection377 #Pride #LoveIsLove
— Dia Mirza (@deespeak) September 6, 2018
Historic verdict by Supreme Court today. #377
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 6, 2018
This is the india I want to live in. Not one filled with hate, bigotry,sexism homophobia and intolerance. THIS is the India I love. ?? ?
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 6, 2018
Historic! Kudos to #supremecourt for scrapping #section377! #LoveIsLove ❤️
— Ankur Bhatia (@AnkBhatia) September 6, 2018
Congratulations to the LGBTQ COMMUNITY and fellow citizens.its a victory for all of us. Thank you honorary Supreme Court for instilling our faith in our judiciary and democracy.professor Siras must be a happy man up there.@Apurvasrani @satyarainagpaul @mehtahansal @RajkummarRao
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 6, 2018
Personal differences aside I congratulate @Apurvasrani on being an important voice in this fight to gain justice for a community that has long been marginalised by law and society. His stand is vindicated. #Aligarh stands vindicated by the courts. The ball is in our court now.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 6, 2018
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर 2013 को सुरेश कुमार कौशल बनाम नाज फाउंडेशन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए समलैंगिकता को अपराध माना था। 2 जुलाई 2009 को दिल्ली हाईकोर्ट ने धारा 377 को अंसवैधानिक करार दिया था। इस मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। आईपीसी की धारा 377 के अनुसार यदि कोई वयस्क स्वेच्छा से किसी पुरुष, महिला या पशु के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करता है तो, वह आजीवन कारावास या 10 वर्ष और जुर्माने से भी दंडित हो सकता है। जिसके अब सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दे दिया है।