सरकार के अधीन आने वाले गृह मंत्रालय के कई महकमों के आईटी सेल की सोशल मीडिया कमान अब पार्टी कार्यकर्ता देखेंगे। जिसके लिये सरकार भारी वेतनमान देकर इन कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर रही है।
गृह मंत्रालय ने दो और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को 70 हजार रूपये के आर्कषक वेतन पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट सम्भालने के लिए नियुक्त कर लिया है। इनमें बीजेपी समर्थक रवि रंजन और शिशिर त्रिपाठी का नाम शामिल बताया गया है।
MHA says Mr.Navrang not part of BJP IT cell,he was associated with a private firm engaged by BJP during UP elections @the_hindu https://t.co/8KcYdyNwUV
— vijaita singh (@vijaita) February 13, 2017
जबकि गृह मंत्रालय की और से बताया गया कि नियुक्त किए गए लोगों में एस. बी. नवरंग आईटी सेल का हिस्सा नहीं होगें जबकि उनको उत्तर प्रदेश चुनावों के काम में लगाया जा रहा हैं।
2 more BJP workr-Ravi Ranjan and Shishir Tripathi also appointed to handle social media a/cs of @HMOIndiaNews,will draw Rs 70 k salary each https://t.co/DZUGzVo3TJ
— vijaita singh (@vijaita) February 13, 2017
बीजेपी के समर्थकों को सरकार ने जिस प्रकार से नियुक्त कर लिया है उससे गम्भीर आरोप लगना स्वभाविक है कि बिना किसी परीक्षा या मापदंड का आधार ज्ञात हुए ही इन नियुक्तिों को कर लिया गया है जबकि इनकी नियुक्ति का मुख्य आधार यह रहा है कि सभी नियुक्त अभ्यर्थी केवल बीजेपी के समर्थक है।
बीजेपी समर्थक होना गृह मंत्रालय के लिए किस प्रकार से सबसे बड़ी योग्यता हो सकता हैं। इसके अलावा आपको बता दे कि इन तरह की पूर्व नियुक्तियों में रेलवे, स्टार्टअप इंडिया व दूसरे महकमों के आईटी सेल ने विवादास्पद ट्वीट कर बीजेपी को प्रमोट करने का काम भी किया है।
MHA says Mr.Navrang not part of BJP IT cell,he was associated with a private firm engaged by BJP during UP elections @the_hindu https://t.co/8KcYdyNwUV
— vijaita singh (@vijaita) February 13, 2017
सरकार के अधीन आने वाले विभागों से इस प्रकार के संदेशों का प्रसारण बताता है कि विचाधारा विशेष के आगे सरकार जैसे लोकतांत्रिक ढांचे की कोई अहमियत नहीं है।