वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी के फायदे से जुड़े एक-एक पहलू को रेखांकित करते हुए कुल 60 पन्नों का नोट सभी केन्द्रीय मंत्रियों को भेजा है। इन 60 पन्नों को पढ़ने के बाद नये साल पर सभी केन्द्रीय मंत्रियों को कम से कम 10 जगहों पर रैली कर लोगों को नोटबंदी के फायदा गिनाने को कहा गया है।
नोटबंदी पर विपक्ष जमकर केन्द्र सरकार पर हल्ला बोल रहा है जिस कारण सरकार जनता तक सीधे संवाद कर नोटबंदी के फायदों को अपने केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा पहुंचाने की जुगत में लग गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनावी राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश और पंजाब में केंद्रीय मंत्रियों को शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों को मिलाकर 10-10 जगहों पर रैली करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के लिए मास मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने को कहा गया है। इसमें टीवी और रेडियो भी शामिल है।
Document of around 60 pgs distributed to all ministers by Finance Ministry describing each aspect of #DeMonetisation point by point: Sources
— ANI (@ANI_news) December 29, 2016
All ministers have been asked to visit at least 10 places and hold rallies/mass contact event: Sources #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 29, 2016
आपको बता दे कि इससे पहले सरकार ने लकी ग्राहक योजना के विज्ञापन पर भी अपने सांसदो को नसीहत दी थी। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन पीएम मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को जिम्मेदारी दी थी कि वे लोग सरकार की नई स्कीम ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ के जो विज्ञापन अखबार में छपेंगे उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। ये विज्ञापन शनिवार (17 दिसंबर) से अखबारों में छपने शुरू हुए थे।