चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार(12 अक्टूबर) को इसका एलान करते हुए कहा कि 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोटिंग होगी, जबकि 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। आयोग ने कहा कि 16 से 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन करा सकेंगे।
File Photo: PTIहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार(12 अक्टूबर) को राज्य में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।
हिमाचल चुनाव में ईवीएम से मतदान होगा। राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी का प्रयोग होगा। आयोग ने कहा कि पहली बार विधान सभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी के साथ मतदान होगा। वीवीपीएटी मशीन में हर वोटर ईवीएम मशीन पर वोट देने के बाद उसके बगल में रखी वीवीपीएटी मशीन से निकली पर्ची पर इस बात की पुष्टि कर सकता है कि उसका वोट सही पड़ा है।
चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन, रैली और जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 28 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। वहीं, चुनाव आयोग आयोग ने कहा कि गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान आज नहीं किया जाएगा।