ग्वालियर: नशे में धुत दिल्ली की मॉडल का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, सेना की जिप्सी तोड़ी

0

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीच सड़क पर नशे में धुत एक लड़की ने जमकर हंगामा मचाया और उसने सेना की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। आरोपी महिला को दिल्ली की मॉडल बताया जा रहा है।

ग्वालियर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, ब्लैक कलर की स्कर्ट और व्हाइट कलर की टॉप पहनेएक लड़की बीच सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वालों को रोक रही है। देखते-देखते आसपास भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच वहां पर सेना की एक जिप्सी भी आ गई, उसने उसे भी रोक लिया और उससे टिक कर खड़ी हो गई।

थोड़ी देर में लड़की जिप्सी में लात मारने लगी, जिससे जिप्सी की हेड लाइट टूट गई, जब जिप्सी से जवान उतरकर आया तो उसे भी धक्का दे दिया। इस पूरे वोल्टेज ड्रामा का लोग वीडियो बनाते रहे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में दिल्ली से आई मॉडल ने कथित तौर पर शराब के नशे में सड़क पर हंगामा किया और एक सेना की गाड़ी को रोका जब सेना के जवान ने वाहन से उतर कर महिला को हटाने की कोशिश की तो उसने जिप्सी में तोड़फोड़ कर दी। बाद में इस हंगामे की सूचना पड़ाव पुलिस को दी गई।

थाने से महिला पुलिस को बुलाया गया और युवती को थाने ले जाया गया। पड़ाव थाने के प्रभारी विवेक अस्थाना का कहना है कि सड़क पर एक युवती ने हंगामा किया है, सेना के वाहन में तोड़फोड़ की है युवती का मेडिकल कराया है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की 3 लड़कियां ग्वालियर आई थीं और उन्हीं में से एक लड़की ने सड़क पर हंगामा किया। पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई युवती के पक्ष में दो लड़कियां भी थाने पहुंची। उन्होंने चालान भरा और अपनी साथी को साथ में ले गईं। यह तीनों लड़कियां दिल्ली से ग्वालियर पार्टी मनाने आई थीं और अपने को मॉडल बता रही हैं।

Previous articleवैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर पर BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल
Next articleमहाराष्ट्र पुलिस ने 65 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?