हरियाणा: पानीपत रिफाइनरी से सिरसा जाने के लिए निकला ऑक्सीजन से भरा टैंकर, रास्ते से हो गया गायब, पुलिस ने दर्ज की FIR

0

देश भर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सीन और जरूरी दवाओं की भारी किल्लत के बीच हरियाणा से एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। पानीपत से सिरसा जाने के लिए निकला एक ऑक्सीजन से भरा टैंकर रास्ते से गायब हो गया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हरियाणा
फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पानीपत रिफाइनरी से सिरसा के लिए रवाना किया गया मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन से भरा टैंकर रास्ते में गायब हो गया। टैंकर लेकर निकले चालक का भी कोई पता नहीं है। टैंकर जीपीएस लोकेटर से भी लैस नहीं है, जिससे वह ट्रैक भी नहीं हो पाएगा। ड्रग कंट्रोलर की शिकायत पर पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एक टीम गठित कर ऑक्सीजन टैंकर की तलाश की जा रही है।

न्यूज़18 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पानीपत की ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने मतलौडा थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने बुधवार को पानीपत के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा के लिए रवाना किया था। टैंकर का नंबर PB03-AP8229 है। टैंकर चालक को बुधवार शाम को ही सिरसा पहुंचना था, लेकिन वह गुरुवार तक भी वहां नहीं पहुंचा।

इसके बाद ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने मतलौडा थाना क्षेत्र की बिहौली पुलिस चौकी में ऑक्सीजन चोरी का केस दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने के बाद मुकदमाा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया कि रिफाइनरी से निकलने के कुछ देर बाद ही चालक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही कि पानीपत में ही टैंकर गायब हुआ है और वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि पुलिस टीम टैंकर को खोजने में जुटी है।

Previous articleऑक्सीजन की कमी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामले से खुद को किया अलग, 27 अप्रैल को होगी सुनवाई
Next articleइंटरनल मीटिंग लाइव करने पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, बाद में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर मांगी माफी; मीटिंग की बातचीत का वीडियो वायरल