गुजरात विधानसभा चुनावों का परिणाम कल यानि 18 दिसंबर को आना है। इस बीच पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बिना नाम लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद से 5000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की तैयारी है।पिछले कुछ चुनावों में मशीनों में गड़बड़ी के चलते EVM की विश्वसनीयता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शनिवार देर रात हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, ‘अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजिनियर के हाथों से 5,000 ईवीएम मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी हैं।’
बता दें कि हार्दिक पटेल और विपक्षी पार्टियों की ओर से इससे पहले भी ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने ऐसी सभी बातों को निराधार करार दिया है।
अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा १४० सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से ५००० EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
इसके बाद रविवार को हार्दिक ने दो और ट्वीट किए। एक में कहा है, ‘विसनगर, पाटन, राधनपुर, टंकारा, ऊंजा, वाव, जैतपुर, राजकोट-68, 69, 70, लाठी-बाबरा, छोटा उदयपुर, संतरामपुर, सांवली, मांगरोल, मोरवाहड़फ, नादोद, राजपीपला, डभोई और ख़ास करके पटेल और आदिवासी इलाक़े की विधानसभा क्षेत्र में EVM सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने का प्रयास हुआ है।’
विसनगर,पाटन,राधनपुर,टँकारा,ऊँजा,वाव,जेतपुर,राजकोट-६८,६९,७०,लाठी-बाबरा,छोटाउदेपुर,संतरामपुर,साँवली,मांगरोल,मोरवाहड़फ,नादोद,राजपीपला,डभोई और ख़ास करके पटेल और आदिवासी इलाक़े की विधानसभा क्षेत्र में EVM सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने का प्रयास हुवा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2017
एक और ट्वीट में हार्दिक पटेल ने लिखा, ‘मेरी बातों पर सिर्फ हंसी आएगी, लेकिन विचार कोई नहीं करेगा। भगवान के द्वारा बनाए गए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई ईवीएम में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती!! एटीएम हैक हो सकते है तो ईवीएम क्यों नहीं!!!’
मेरी बातों पर सिर्फ़ हँसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा
भगवान के द्वारा बनाए गई हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!!— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2017
बता दें कि इससे पहले भी शनिवार को हार्दिक ने कहा था कि बीजेपी शनिवार-रविवार की रात को ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा। चुनाव हार रही है भाजपा, EVM में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है।”
शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा,
चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है।— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
यही नहीं हार्दिक ने 15 दिसंबर को एक और ट्वीट किया और इसके जरिए दावा किया कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात को जीतेगी, लेकिन हिमाचल का चुनाव हार जाएगी ताकि कोई सवाल न उठाए। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है उसका पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई प्रश्न न करे।’
गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन
EVM में गरबडी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी,ताकि कोई प्रश्न ना उठाए— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
बता दें कि गुजरात चुनावों के बीच कांग्रेस ने भी ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े किए थे। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कांग्रेस ने याचिका दाखिल कर मांग की थी कि 18 दिसंबर को मतगणना के दौरान कम से कम 25 फीसदी VVPAT पर्चियों को ईवीएम से क्रॉस वेरिफाइ किया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना में दखल से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी।