गुरुग्राम: नमाज के लिए सिखों ने खोले गुरुद्वारे के दरवाजे, कहा- “यह ‘गुरु घर’ है, बिना किसी भेदभाव के सभी समुदायों के लिए खुला”

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज अदा करने के विवाद पर सदर बाजार गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिमों को गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की अनुमति दी है।

गुरुग्राम

समाचार एजंसी ANI के मुताबिक, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष शेरदिल सिंह ने बताया कि, “यह ‘गुरु घर’ है, जो बिना किसी भेदभाव के सभी समुदायों के लिए खुला है। यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। जुम्मे की नमाज अदा करने के इच्छुक मुस्लिम भाइयों के लिए अब तहखाना खुला। गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की व्यवस्था की है। कोई भी यहां आकर नमाज़ अदा कर सकता है।”

गुरुद्वारा अध्यक्ष ने आगे कहा कि, “अगर खुली जगह है तो मुसलमानों को नमाज़ अदा करने की अनुमति दी जानी चाहिए… और हमें ऐसे छोटे मुद्दों पर नहीं लड़ना चाहिए। जो लोग खुले में नमाज पढ़ रहे थे उन्होंने प्रशासन की अनुमति मांगी और जिन लोगों को समस्या थी उन्हें हमला करने से पहले प्रशासन से संपर्क करना चाहिए था।”

गौरतलब है कि, शुक्रवार को खुले में जुम्मे की नमाज पढ़ने का कुछ लोगों ने विरोध किया था जिसके बाद सिख समुदाय के सदर बाज़ार गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिमों को गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की अनुमति दी।

 

बता दें कि, पिछले कई शुक्रवार से नमाज से ठीक पहले नमाज़ की जगह पर कुछ हिंदू संगठन या तो पूजा अर्चना करने लगते हैं। खुले में नमाज का विरोध होने के बाद मुस्लिमों को खुले में नमाज पढ़ने में काफी परेशानी हो रही थी लेकिन गुरुद्वारे और कई और लोगों की इस पेशकश के बाद अब उन्हें कही घूमना नहीं पड़ेगा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा, बताया क्या रखा है ट्विन्स का नाम
Next articleSetback for Param Bir Singh, former Mumbai Police Commissioner facing probe in Mukesh Ambani bomb scare case, Supreme Court refuses to hear plea for protection