साध्वी जयश्री गिरी धोखाधड़ी के आरोप में 1.25 करोड़ नकदी, ढाई किलो सोने के साथ गिरफ्तार

2

26 जनवरी गुजरात के बनासकांठा जिले की पुलिस ने आज पालनपुर के एक घर में छापेमारी के दौरान 1.25 करोड़ रूपए नगद और 2.4 किलो सोना जब्त किया और मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी साध्वी जयश्री गिरी को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया।

गुरुवार को पालनपुर में छापेमारी के दौरान पुलिस नेे साध्वी जयश्री गिरी के घर से 1.25 करोड़ रुपए नकद और 2.4 किलो सोना बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने मुक्तेश्वर नामक मठ से जुड़ी साध्वी जयश्री गिरी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयश्रीगिरी पूरे इलाके में दबंग साध्वी के रूप में भी जानी जातीं हैं। पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी ने 2000 के नए नोट उड़ाए थे, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में आईं थीं।

बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बड़गूजर ने बताया कि एक स्थानीय जौहरी की ओर से साध्वी के खिलाफ दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है।

Previous articleAmarinder Singh to be Congress’s Punjab CM face: Rahul Gandhi
Next articleAadhaar Pay for cashless transactions to be launched soon