गुजरात हाई कोर्ट ने रद्द की बीजेपी विधायक पबुभा मानेक की सदस्यता

0

गुजरात हाई कोर्ट से शुक्रवार (12 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने द्वारका से बीजेपी विधायक पबुभा मानेक की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी। 2017 में जीतने वाले बीजेपी विधायक मानेक का नामांकन पत्र में गड़बड़ी का लगा आरोप था। यहां अब दोबारा चुनाव होंगे।

पबूभा माणेक
फाइल फोटो

जानकारी के मुताबिक, पबुभा मानेक ने नामांकन पत्र में कुछ गलतियां रह गई थीं, जिन्हें इग्नोर कर दिया गया था। जिसे देखते हुए उच्च न्यायालय ने चुनाव रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मानेक के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में इस मुद्दे को उठाया था कि उन्होंने 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए अपने नामांकन पत्र में काफी गलतियां की थी।

Previous articleमुश्किल में फंस सकते हैं PM मोदी! लातूर वाले भाषण की जांच कर रहा है चुनाव आयोग, बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के नाम पर की थी मतदान करने की अपील
Next articleचुनावी बांड्स पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- ‘सभी राजनीतिक दल 30 मई तक चुनाव आयोग को दें चंदे और दानकर्ताओं के बैंक खाते का ब्यौरा’