गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। गुजरात में बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल करने की ओर अग्रसर है। अब तक के जो रुझान हैं उसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। कांग्रेस बहुमत से काफी पीछे है लेकिन राहुल गांधी के सघन प्रचार अभियान और हार्दिक पटेल के साथ से कांग्रेस को फायदा मिलता दिख रहा है। जीएसटी-नोटबंदी और पटेल फैक्टर से लेकर आदिवासी-दलितों के मुद्दों ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया है जिसका फायदा कांग्रेस उठाने में कामयाब रही है। हालांकि बीजेपी अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रही। बीजेपी अपनी जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थी। गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के बाद गुरुवार (14 दिसंबर) को विभिन्न टीवी चैनलों पर आए एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया था। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में सभी चैनलों द्वारा बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें दी गई थी। वर्ष 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61 और अन्य दलों को छह सीटों पर जीत मिली थी।
साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए गुजरात में एक समय जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दम पर पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे। गृह राज्य होने की वजह से न सिर्फ पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए गुजरात में प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जाता था, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले सब कुछ झोंकने वाले राहुल गांधी की साख भी दांव पर थी।
जानकारों का मानना है कि परिणामों का असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली लगातार छठी जीत का जश्न मना रही है तो उसकी पिछली राज्य सरकार में मंत्री रहे कुछ नेता भी हैं जो चुनाव हार गए हैं और इस जश्न में शामिल होने के बजाए बेहद उदास होंगे। हालांकि कांग्रेस के भी कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटें जीतने की आवश्यकता है।
देखिए लाइव अपडेट:-
राज्य में घोर जातिवादी प्रचार के बाद भी बीजेपी के जनसमर्थन में वृद्धि हुई है: गुजरात चुनाव के नतीजों पर अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष
जीता विकास, जीता गुजरात, जय जय गरवी गुजरात: PM मोदी
हार्दिक पटेल ने बोले- EVM के खिलाफ मुहिम छेड़ने की जरूरत है, हम सोच रहे हैं कि हमारा वोट सही जगह पड़ा या नहीं
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: ताजा रुझान, बीजेपी- 99, कांग्रेस- 77, अन्य- 03 सीटों पर आगे, 2012 में कांग्रेस ने 61 सीटों पर हासिल की थी जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: ताजा रुझान, बीजेपी- 99, कांग्रेस- 77, अन्य- 03 सीटों पर आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: ताजा रुझान, BJP- 103, कांग्रेस- 76, अन्य- 03 सीटों पर आगे
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: BJP को बड़ा झटका, सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से हारे
वडगाम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी 21000 वोटों से जीते
पोरबंदर सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया हारे, बीजेपी के उम्मीदवार बाबूभाई बोखारिया ने करीब 2,000 वोटों से हासिल की जीत
गुजरात: अहमदाबाद की एलिस ब्रिज सीट का आया परिणाम, बीजेपी उम्मीदवार राकेश शाह 70,000 वोटों से जीते
प्रेम कुमार धूमल 1700 वोटों से पीछे
सभी 182 सीटों के रुझान सामने आए, बीजेपी- 93, कांग्रेस- 85, अन्य- 04
रुझानों में BJP को फिर मिली बढ़त, बीजेपी 97 और कांग्रेस 81 सीटों पर आगे
रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: रुझानों में पिछड़ी BJP, कांग्रेस की जोरदार वापसी
पहले रुझान में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से पीछे
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: पहले रुझान में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से पीछे
दोनों में कांटे की टक्कर, BJP 88 और कांग्रेस 77 सीटों पर आगे
रुझानों में BJP को बहुमत, 92 सीटों पर चल रही है आगे
शुरूआती रूझानों में बीजेपी फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है।