मानवता की मिसाल: गुजरात के वडोदरा में मस्जिद को ही बना दिया कोविड सेंटर, लोगों ने कहा- ‘रमजान में इससे अच्छा काम और क्या हो सकता हैं’

0

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। वहीं, कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई संस्थाएं व कई लोग इस बीमारी से बचाने के लिए लोगो की मदद भी कर रहे है। इस सबके बीच गुजरात के वडोदरा में एक मस्जिद को ही कोविड सेंटर बना दिया गया है।

गुजरात

बता दें कि, गुजरात में कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से फैल रहा है। राज्य के अस्पतालों में बेड के साथ-साथ अन्य और सुविधाओं की कमी सामने आ रही है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रशासन भी हैरान है। बेड और ऑक्सीजन के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में वडोदरा की जहांगीरपुरा मस्जिद से एक अच्छी पहल की है। इस मस्जिद को ही कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।

जहांगीरपुरा मस्जिद में 50 से अधिक बिस्तर लगाए गए हैं। यहां उन मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिन्हें अस्पतालों में बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मस्जिद के ट्रस्टी का कहना है कि ऑक्सीजन और बेड की किल्लत होने के कारण हमने इसे कोविड फैसिलिटी सेंटर में तब्दील कर दिया है और रमजान में ये नेक काम करने से अच्छा क्या होगा।

यह ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मस्जिद के ट्रस्टी की जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “यही हिन्दुस्तान है। जब जरूरत पड़ती है मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा सब मिल कर साथ मदद के लिये आ जाते हैं और यही असली धर्म है ये नहीं कि मंदिर तोड़ दो मस्जिद तोड़ दो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मै मंदिर से निकल आऊँ, तुं मस्जिद से निकलकर आना.. साथ मिलकर हम “भारत” को बचाएँगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “नफ़रतों के एजेंटों देखों इसी मुहब्बत की मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, गुजरात में 1 अप्रैल के बाद से आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट देना अनिवार्य है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में लोग 2,59,170 कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वही कोरोना संक्रमण से 1,761 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 1,80,530 इतने लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleArvind Kejriwal goes in self-isolation after wife tests positive for COVID-19
Next articleCJI SA Bobde-led Supreme Court rejects plea for 100% matching of VVPAT slips with votes polled using EVMs