कपड़ों के शॉपिंग मॉल में चेजिंग रूम के किस्से कई बार सामने आए है, एक ऐसा ही कारनामा इंदौर से सामने आया है।जहां कपड़े बदल रही 16 साल की लड़की का मोबाइल कैमरा से चोरी-छिपे वीडियो बनाने के आरोप में दुकान के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीरवार (20 अप्रैल) को सरस्वती नगर निवासी एक छात्रा कपड़े खरीदने शॉपिंग मॉल गई थी। वहां पर उसने ली कंपनी के शो रूम पर एक जींस पसंद की फिर उसके बाद वो जींस की ट्रायल लेने चेंजिंग रूम गई। चेंजिंग रूम में ट्रायल लेते समय अचानक उसका पैर दरवाजे के पास किसी चीज से टकरा गया।
उसने नीचे देखा तो वहां किसी का हाथ दिखा, यह देखती ही लड़की घबराकर चिल्ला उठी। उसकी चीख सुनकर दरवाजे के बाहर खड़ा शाहिद कुरैशी वहां से निकलकर बाहर चला गया। छात्रा ने तत्काल कंट्रोल रूम कॉल कर पुलिस को इस घटना की शिकायत की उसने अपने परिजनों को भी सूचना दी।

वहीं पुलिस ने बताया कि लड़की जब तक चेंजिंग रूम से बाहर आती, तब तक शाहिद मोबाइल लेकर फरार हो गया। इसके बाद लड़की अपने पिता के साथ क्षेत्रीय पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करायी। शाहिद के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल में कोई वीडियो नहीं मिला है। संभवतः उसने गिरफ्तारी के पहले मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया था। वहीं पुलिस का कहना है कि, मोबाइल की जांच करवाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।