एलान समूह ने धोनी को उपहार में दिया 1.5 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट

0

रियल एस्टेट कंपनी एलान समूह ने क्रिकेट खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को गुरुग्राम में अपने प्रॉजेक्ट में लग्जरी अपार्टमेंट उपहार स्वरूप दिया है। एलान समूह के चेयरमैन राकेश कपूर ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान सराहनीय है। वह आने वाले साल में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हो सकते हैं।’

फाइल फोटो।

कंपनी के निदेशक रवीश कपूर ने कहा कि कंपनी ने अपनी परियोजना एलान मिरेकल में धोनी को लग्जरी अपार्टमेंट उपहार में दिया है। इसकी लागत और आकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। यह लग्जरी अपार्टमेंट 1,000 वर्ग फुट में है।

Previous articleWill fight for the immigrant narrative: Comedian Hasan Minhaj
Next articleसरकार पर एयर इंडिया का 451 करोड़ का बकाया, PM मोदी सहित VVIP की यात्राओं का नहीं हुआ भुगतान