LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, 93 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

0

करीब दो माह से अधिक समय से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का (15 अगस्त) को निधन हो गया है। 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम होने और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है। वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।

गुरुवार को एम्स की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री की हालत वैसी ही बनी हुई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।’’ इससे पहले अस्पताल ने बुधवार रात एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’’ एक सूत्र ने बताया, ‘‘निमोनिया के कारण उनके दोनों फेफड़े सही से काम नहीं कर रहे थे और दोनों किडनी भी कमजोर हो गई थी। उनकी हालत नाजुक है।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम शाम वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स गये थे। मोदी करीब सवा सात बजे अस्पताल पहुंचे थे और वह करीब 50 मिनट तक वहां रूके। इसके बाद पीएम मोदी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने दोबारा एम्स पहुंचे थे।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। बीजेपी के अनुभवी नेता और वाजपेयी के करीबी रहे लाल कृष्ण आडवाणी भी उनका कुशलक्षेम जानने एम्स पहुंचे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी एम्स पहुंचे थे।

पीएम मोदी के अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी वाजपेयी का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे थे। इनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी एम्स पहुंचे। इससे पहले केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी का हाल जानने अस्पताल गई थीं।

अस्पताल के बाहर भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मधुमेह से ग्रस्त वाजपेयी की एक ही किडनी काम करती है। वर्ष 2009 में उन्हें आघात आया था, जिसके बाद उन्हें लोगों को पहचानने की दिक्कत होने लगी थी। बाद में उन्हें डिमेंशिया हो गया।

देखिए, लाइव अपडेट्स:- 

  • अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर लाल कृष्ण आडवाणी ने एक भावुक संदेश में कहा है कि आज मेरे पास शोक व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। पर मेरे सबसे अच्छे मित्र थे। हम 65 सालों तक करीबी मित्र रहे।
  • अटल बिहारी वाजपेयी जी एक शानदार वक्ता, प्रभावशाली कवि और महान प्रधानमंत्री थे: मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री
  • अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “आज भारत ने एक महान बेटा खो दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को लाखों लोगों का प्यार और सम्मान मिला। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं”
  • श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “अपने जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण देश, संगठन व विचारधारा को पूर्णतः समर्पित कर देना इतना आसान नहीं होता। अटल जी को हम सब ने एक आदर्श स्वयंसेवक, समर्पित कार्यकर्ता, कवि, ओजस्वी वक्ता व अद्भुत राजनेता के रूप में देखा।”
  • अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।”
  • अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति!”

Previous articleAtal Bihari Vajpayee: Truly moderate BJP leader or expedient mask for Hindutva ideology?
Next articleOscar-winner Resul Pookutty lashes out at Indian media for ignoring Kerala’s calamity, urges Keralites to help themselves