“मैं कांच के घर में नहीं रहता, ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं”: नवाब मलिक के आरोपों पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिका के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं, मैं इसका सबूत दिवाली के बाद दूंगा।

देवेंद्र फडणवीस

बता दें कि, नवाब मलिक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। मलिक का आरोप है कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है। नवाब मलिक के आरोपों पर अब पूर्व सीएम ने भी पलटवार किया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको (मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।”

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर ड्रग्स माफियाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर के साथ एक तस्वीर साझा की है। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में जेल में बंद जयदीप राणा नाम के एक व्यक्ति का संबंध पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से है। उनके कार्यकाल में राज्य में ड्रग्स का कारोबार बढ़ा।

नवाब मलिक ने कहा कि, “समीर दाऊद वानखेड़े इस शहर में पिछले 14 साल में अलग-अलग विभाग में काम करता है, उसका तबादल करने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और उसे इसलिए लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज़ लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे।”

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है। जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है।”

बता दें कि, राणा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति अभी जेल में बंद है।

Previous articleपूर्व मिस केरल और रनर-अप रही युवती की सड़क हादसे में मौत, बाइक सवार को बचाने में पलटी कार
Next articleउत्तर प्रदेश: पेड़ से लटका मिला नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का शव, कांग्रेस बोलीं- “भाजपा राज में बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे”