पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर के निधन की खबर गलत, न्यूज एजेंसी ANI ने मांगी माफी

0

कुछ देर पहले ख़बर आई थी कि, पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर का रविवार सुबह निधन हो गया है, लेकिन अब इसे अफवाह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कबीर का निधन नहीं हुआ है, हालांकि वो अब भी गंभीर हालत में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। कबीर के निधन की गलत खबर पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने माफी भी मांगी है।

फाइल फोटो

इस बीच इसकी पुष्टि करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अशोक गांगुली ने कहा कि कबीर की कंडिशन क्रिटिकल है और वो फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हें किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी है।

अल्तमस कबीर का जन्म 1948 में कोलकाता के फरीदपुर में एक मुस्लिम-बंगाली परिवार में हुआ था। अल्तमस कबीर सुप्रीम कोर्ट के 39वें चीफ जस्टिस थे। कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर कबीर 1 अगस्त, 1973 को बार एसोसिएशन के सदस्य बने और 6 अगस्त, 1990 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थाई जज बनाए गए। चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर जेपी एसोशिएट्स और निर्भया कांड को लेकर सुर्खियों में रहे थे।

Previous articleLet’s immunise, save every child from diarrhea: Shabana Azmi
Next articleDhoni removed as Pune captain, Smith to take over