संजय लीला भंसाली पर इतिहास को लेकर छेड़छाड़ के आरोप में हमला करने वाले 5 लोगों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जयपुर डीसीपी नोर्थ अंशुमान भौमिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस हमले में मुख्य भुमिका निभाने वाले करणी सेना से जुड़े हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
करणी सेना पर आरोप है कि राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की। हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था।
हंगामा करने वाले संगठन करणी सेना का दावा था कि संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच एक बेहद आपत्तिजनक सीन डाला है।
न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार, इस बारें में मीडिया से बातचीत करते हुए करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि उनकी संजय लीला भंसाली से बात हुई है। वो भांड है और ये उसका धंधा है लेकिन उसने बताया है कि फिल्म में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सीन नहीं फिल्माए जाएंगे।