मुंबई सेशन कोर्ट की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

0

मुंबई के कर्मवीर भौरों मार्ग स्थित सेशन कोर्ट परिसर में सोमवार (8 जनवरी) की सुबह अचानक आग गई। ख़बरों के मुताबिक, कोर्ट की इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी है। आग की खबर मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और फायर ब्रिगेड की 5 गाडियां मौके पर पहुंच गई।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया है कि उनको सुबह से 7.50 मिनट पर उनको फोन पर सूचना मिली है। इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

ख़बर लिखे जाने तक कोर्ट परिसर में आग लगने से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही बताया जा रहा है कि, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

बता दें कि, इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार तड़के कुंभारा सांघा बिल्डिंग के कैलाश बार-रेस्टोरेंट में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। रेस्टोरेंट में यह आग देर रात करीब ढाई बजे के आस-पास लगी थी।

बता दें कि, इससे पहले नए साल से कुछ दिनों पहले मुंबई में बीते 29 दिसंबर को कमला मिल्‍‍स कंपाउंड में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए। इसके बाद 4 जनवरी को मुंबई के मरोल इलाके में एक इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।

Previous articleजेटली बोले- ‘राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता के सुझावों पर विचार के लिए सरकार तैयार’
Next articleTwitter user puts UP Police in fix on Yogi Adityanath’s criminal past