काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन के खिलाफ पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग की महिला प्रोफेसर ने मुकदमा दर्ज कराया है। बीएचयू के कला संकाय प्रमुख प्रो. कुमार पंकज पर डॉ. शोभना नलर्किर की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है, जबकि कला संकाय प्रमुख जानबूझकर फंसाए जाने की बात कह रहे है।
महिला प्रोफेसर डॉ. शोभना नलर्किर का आरोप है कि छह जुलाई को प्रमुख के बुलावे पर उनके कार्यालय जाने पर उन्होंने दुर्व्यवहार किया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
Dalit woman professor of Banaras Hindu University files police complaint against her faculty's Dean for misbehavior &making casteist remarks
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2017
लंका थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के अनुसार शिक्षिका की तहरीर पर प्रमुख के खिलाफ धमकी के साथ ही एससी-एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच डिप्टी एसपी अखिलेश सिंह करेंगे।
कला संकाय प्रमुख प्रो. कुमार पंकज ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब शिक्षिका ने प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज कराया हो, इसके पहले भी उन्होंने विभाग के ही शिक्षकों, प्रमुखों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसको हर कोई जानता है।