बीएचयू की दलित महिला प्रोफेसर ने डीन के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का केस

0

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन के खिलाफ पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग की महिला प्रोफेसर ने मुकदमा दर्ज कराया है। बीएचयू के कला संकाय प्रमुख प्रो. कुमार पंकज पर डॉ. शोभना नलर्किर की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है, जबकि कला संकाय प्रमुख जानबूझकर फंसाए जाने की बात कह रहे है।
महिला प्रोफेसर डॉ. शोभना नलर्किर का आरोप है कि छह जुलाई को प्रमुख के बुलावे पर उनके कार्यालय जाने पर उन्होंने दुर्व्यवहार किया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

लंका थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के अनुसार शिक्षिका की तहरीर पर प्रमुख के खिलाफ धमकी के साथ ही एससी-एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच डिप्टी एसपी अखिलेश सिंह करेंगे।

कला संकाय प्रमुख प्रो. कुमार पंकज ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब शिक्षिका ने प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज कराया हो, इसके पहले भी उन्होंने विभाग के ही शिक्षकों, प्रमुखों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसको हर कोई जानता है।

Previous article36 lakh farmers in Maha to get complete loan waiver: CM
Next articleJunaid’s murderer confessed to his crime, say cops