आपने कभी दो साल के बच्चें को गाड़ी चलाते हुए देखा है, शायद नही देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पिता से मिलवाने जा रहे है जो अपने दो साल के बेटे को चलती गाड़ी में स्कूटर का हैंडल थमा दिया इतना ही नहीं और खुद सेल्फी लेने लगा। स्कूटर पर पीछे बैठे गर्व महसूस कर रहे इस पिता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर दिया जिसके बाद लोगों ने इसकी बहुत आलोचना की।
इतना ही नहीं पिता एक्साइटमेंट में चिल्ला राह है और बेटे को प्रोत्साहित कर रहा है। नन्हें हाथों में हैंडल पकड़वा कर वह सेल्फी लेने से भी नहीं चूके। ख़बरों के अनुसार, यह मामला थाइलैंड का है। आप देख सकते हैं कि यह स्कूटर अच्छी खासी स्पीड पर चल रहा है। ना तो पिता ने और ना ही इस दो साल के मासूम ने हेलमेट पहना हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=EiKxIadHKSg