मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

0

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार (11 अगस्त) को निधन हो गया। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद वे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। आज ही उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी।

राहत इंदौरी

राहत इंदौरी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।”

अरबिंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि, उर्दू कवि राहत इंदौरी का अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 60% निमोनिया था।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत साहब के निधन पर दुख जताते हुए इसे प्रदेश और देश की अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।”

Previous articleFamous Urdu poet Rahat Indori dies day after testing positive for COVID-19
Next articleउर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी, कुमार विश्वास समेत कई बड़े नेताओं ने जताया दुख