बारिश के मौसम में अक्सर ही पेड़ों के गिरने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन मुंबई के चेंबूर में एक महिला के ऊपर नारियल का पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला गुरुवार(20 जुलाई) की सुबह-सुबह टहलने निकली थी लेकिन रास्ते में अचानक से एक नारियल का पेड़ उनके उपर आ गिरा जिससे उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का पूरा वीडियो एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि, जैसे ही इस महिला पर पेड़ गिरा लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। यह हादसा यूं अचानक हुआ जिसका शायद किसी को अंदाजा भी नहीं था।
ख़बरों के मुताबिक, महिला का नाम कंचन नाथ था और वह 58 साल की थी। बताया जा रहा है कि, कंचन पहले दूर्दशन में एंकरिंग करती थीं और योगा भी सिखाती थीं।
ख़बर के मुताबिक, महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और लोग इस मौत के लिए बीएमसी को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बीएमसी की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है।
देखिए घटना का यह वीडियो:
https://www.facebook.com/narain.aswani/videos/1097488710395257/