EVM मशीनें मध्य प्रदेश उपचुनाव में करेगी BJP के पक्ष में मतदान, मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा- मीडिया में रिपोर्ट न जाएं

0

चुनावों में धोखाधड़ी उजागर करने वाला एक ताजा मामला सामने आया है जो ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीनों से जुड़ा हुआ है।मध्यप्रदेश में भिंड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा सीटों के 9 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में EVM मशाीनों को केवल भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट देने के लिए तैयार किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह का निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम मशीन का निरीक्षण करने वाला वीडियो अब वायरल हो गया है। आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर प्रदेश में पहली बार वोटर वेरिफायबल पेपर आॅडित टेल (VVPAT) का उपयोग किया जायेगा। इसमें मतदाता को यह देखने का मौका होगा कि उसने जो मतदान किया है वह सही है या नहीं।

वीडियो में सिंह कई चुनाव अधिकारियों से घिरी हुई है। अधिकारी वीवीपीएटी मशीन में चार नंबर का बटन दबाकर मशीन की सटीकता का परीक्षण करके दिखाते हैं। हालांकि हर कोई वहां इस बात से हैरान था कि मशीन ने जो पर्ची दिखाई वास्तव में वह वोट कमल के निशान वाली भाजपा के पक्ष में चला गया है जबकि पहले और चार नम्बर वाला बटन इसके विपरित था।

सवाल पुछे जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह संवाददाताओं से कहती है कि घटना की रिपोर्ट न करें। पर्ची में कुछ भी आए, नहीं तो उन्हें जेल हो सकती है। वीडियो नीचे देखें

इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट ईवीएम मशीनों के साथ होने वाली हेरफेर पर सवाल उठाए।

ईवीएम में धोखाधड़ी एक बेहद विवादास्पद विषय रहा है, खासकर पिछले महीने विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद ये मामला बेहद विवादित रहा खासकर बसपा प्रमुख मायावती और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ने कई चुनाव पंडितों को आश्चर्यचकित कर दिया था जिन्होंने कहा था कि भाजपा के पक्ष में कोई लहर नहीं है। जबकि इसके विपरित केसरिया पार्टी के लिए 325 सीटों पर जीत हासिल की। ‘जनता का रिपोर्टर’ के प्रधान संपादक रिफत जावेद ने ईवीएम मशीनों में धोखाधड़ी करने के बारे में पूर्व के वीडियो चर्चा की थी। देखें वीडियो

 

 

Previous articleयोगी के नक्शे कदम पर चले CM नीतीश कुमार, बिहार में बंद कराए गए 7 बूचड़खाने
Next articleGovt cuts petrol prices by Rs 3.77 a litre, diesel by Rs 2.91