चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपने चुनाव अभियान में सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है। निर्वाचन योग ने देश के सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलाें को चुनाव प्रचार में सेना के जवानों की तस्वीरों को अपने विज्ञापन में नहीं देने की सलाह दी है। आयोग ने शनिवार रात जारी विज्ञप्ति में कहा है कि उसने सभी राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर यह सलाह दी है।

आयोग ने शनिवार को 2013 में जारी परामर्श का हवाला देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। आयोग ने एक राजनीतिक दल (बीजेपी) के पोस्टर में वायु सेना विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के इस्तेमाल पर संज्ञान लेते हुए राजनीतिक दलों को ऐसा करने से बचने का परामर्श दिया है।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने दिसंबर 2013 में रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर यह परामर्श जारी किया था। इसमें मंत्रालय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा चुनाव अभियान में सैन्यकर्मियों की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे रोकने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था।
आयोग ने पत्र में लिखा है, “यह हमारी जानकारी में आया है कि कुछ राजनीतिक दल अपने चुनावी विज्ञापनों में सेना के जवानों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में उनका ध्यान इस बात की ओर आकर्षित कराया जा रहा है कि आयोग ने चार दिसंबर 2013 को ही एक ऐसा ही पत्र राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को लिखा था कि रक्षा मंत्रालय ने आयोग का इस बात की ओर ध्यान दिलाया है कि राजनीतिक दलों और उनके नेता अपने उम्मीदवारों के विज्ञापनों में सेना के जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
EC issues advisory to all national&state political parties of the country,asks them to 'desist from displaying photographs of Defence personnel or photographs of functions involving Defence personnel in advertisements,or otherwise as part of their election propaganda/campaigning' pic.twitter.com/jBFsSyZEZM
— ANI (@ANI) March 9, 2019
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बीजेपी पर साधा निशाना
चुनाव आयोग के इस निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि कई बीजेपी समर्थकों और नेताओं द्वारा चुनावी कार्यक्रमों में वायु सेना विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीरों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Well done ECI! Not a moment too soon.. please don’t use the photos of our brave soldiers/martyrs for seeking votes! First you mix religion with politics, now you mix the uniform! not done! pic.twitter.com/EBgDVDO8FM
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 10, 2019
चुनाव आयोग ने सीधे सीधे नहीं बोला कि बीजेपी सेना के शौर्य का ग़लत इस्तेमाल चुनाव के लिए कर रही है। लेकिन चलो यूँ सही, अब मत करना। भाषणों में तो करोगे ही, पोस्टरों में छोड़ देना प्लीज़। ???? #ElectionCommission pic.twitter.com/JNRPZoR2OO
— alka saxena (@AlkaSaxena_) March 9, 2019
After the below photograph emerged somewhere in Delhi, #ElectionCommission of India writes to all political parties to “desist from displaying photographs of defence personnel as part of their election propaganda/campaigning.” pic.twitter.com/AVA2zYo2VK
— Poulomi Saha (@PoulomiMSaha) March 9, 2019
शायद चुनाव आयोग के मना करने के बाद सैनिकों के नाम और तस्वीरों पर राजनीति बंद कर दें मोदी जी
देश में ये पहली बार हुआ होगा जब सेना ने खुद चुनाव आयोग से अपने नाम और फोटो के राजनीतिक इस्तेमाल पर शिकायतें की है। #ElectionCommission
— BATOLEBAZI (@BATOLEBAZI) March 9, 2019
Sab mile hue hai ji.. #ElectionCommission pic.twitter.com/6iVizipDZK
— Montu-G (@MontuG_) March 10, 2019
Thank you #ElectionCommission for issuing this directive finally. This election is indeed a trial of your mandate too under Art.324..Which states that U R d Custodian of 'Free& Fair' election ¬hing & 'nobody' else..Jai Hind, Jai Samvidhan https://t.co/ZbVnMN9C59
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) March 9, 2019
#AbhinandanVarthaman on @BJP4India poster. Is anyone watching? #ElectionCommission #Elections2019 pic.twitter.com/v4ecuWVy4D
— Sourav Sanyal (@SSanyal) March 9, 2019
आयोग ने अपने परामर्श में कहा कि सुरक्षा बल देश की सीमाओ और राजनीतिक तंत्र की सुरक्षा के तटस्थ पहरेदार हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अपने चुनावी अभियान में सैन्य बलों के संदर्भ का किसी भी रूप में सहारा लेते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को चुनाव अभियान में सैन्य बलों के जवानो और सैन्य अभियानों की तस्वीर आदि का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए।
आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने नेताओं एवं उम्मीदवारों को सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने से बचने का निर्देश जारी करने को कहा है। आयोग ने राजनीतिक दलों को कहा है कि वे अपने उम्मीदवारों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को आयोग की सलाह का पालन करने का निर्देश दें। यह पत्र आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने राजनीतिक दलों को भेजा है। (इनपुट- पीटीआई/यूनिवार्ता/ANI के साथ)