सिसोदिया का दावा- चुनाव आयोग ने EVM हैक करने की चुनौती को खारिज कर दिया

0

वहीं दूसरी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है EVM हैक करने की चुनौती को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, चुनाव आयोग ने हैकाथन कराने से मना कर दिया है। आयोग ने कहा कि हम सिर्फ यह साबित करने का चैलेंज देंगे कि पिछले चुनाव की मशीनों में टेम्परिंग हुई थी।

बता दें कि इस प्रस्तावित बैठक से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में एक वोटिंग मशीन की हैकिंग को प्रदर्शित किया था। पार्टी ने इस प्रदर्शन के लिए ईवीएम के एक प्रारूप का इस्तेमाल किया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने आप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह ईवीएम जैसा दिखता है, लेकिन वह चुनाव आयोग का ईवीएम नहीं है।कुछ पार्टियों ने मांग की है कि उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई मशीनों को परखने की इजाजत दी जाए। मतदाताओं को रिश्वत देने को लेकर आरोप पत्र में नामजद उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने, चुनावी भ्रष्टाचार को गैर जमानती अपराध बनाने और पेपर ट्रेल के जरिए मतगणना के आदेश के लिए नियमों को आसान करने जैसे मुद्दों पर कल राजनीतिक पार्टियों के साथ होने वाली बैठक में चुनाव आयोग चर्चा करेगा।

आयोग ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि ईवीएम और वीवीपीएटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग ने 12 मई को नई दिल्ली में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक बुलाई है।

1
2
Previous articleWoman shot at by father, brother over her love affair
Next articleModi inaugurates super-speciality hospital in Dickoya in Lanka