भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने बुधवार (17 जनवरी) को कहा कि अगर हार्दिक पंड्या साउथ अफ्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है, तो वह उनके साथ तुलना का हकदार नहीं है। कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पंड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की। बता दें कि पंड्या को कई बार कपिल के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया गया है।
PHOTO: Zee Newsन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कपिल देव ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा कि, ‘अगर हार्दिक पंड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है, तो वह मेरे साथ तुलना का हकदार नहीं है।’ कपिल दूसरी पारी में पंड्या के आउट होने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे। पंड्या तेज गेंदबाज लुंगी गिडी की बाहर जाती गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच दे बैठे।
पंड्या पहली पारी में भी रन आउट हुए, क्योंकि उन्होंने क्रीज पर बल्ला नहीं रखा था और उनके इस लापरवाह रवैये के लिए विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की थी। पूर्व भारतीय क्रिकेट संदीप पाटिल ने भी कहा कि दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है, क्योंकि अभी पंड्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत है।
उन्होंने कहा कि, ‘मैं कपिल के साथ काफी क्रिकेट खेला, सचमुच में कोई तुलना नहीं है। कपिल शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल भारत के लिए खेले और पंड्या सिर्फ अपना 5वां टेस्ट मैच खेला है। उसे लंबा रास्ता तय करना है।’ बता दें कि घर के शेर भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने फिर घुटने टेक दिए।
इससे टीम इंडिया ने बुधवार (17 जनवरी) को दूसरा टेस्ट 135 रन से गंवाने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी। पहले टेस्ट में 72 रन से जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके साथ ही 2015 में भारत में 0-3 की हार का बदला भी चुकता कर लिया।


















