फिटनेस के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने फैंस के लिए यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इस यूट्यूब चैनल पर फैन्स को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है। बता दें कि, दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
दिशा पटानी अपने इस पहले वीडियो में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक को लेकर अपने अनुभव साझा कर रही हैं, और बता रही हैं कि उनका रैंप वॉक का यह एक्सपीरियंस कैसा रहा। इस तरह दिशा पटानी ने अपने फैन्स से रू-ब-रू होने का फैसला लिया है। बता दें कि, दिशा पटानी के पास फैंस की लंबी लिस्ट है, जो उनसे जुड़ी हर खबर को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
4 मिनट के वीडियो में दिशा ने अपने रोजाना के रुटीन के बारे में बताया है। उन्होंने क्लिप अपने जिम सेशन से शुरू की, उसके बाद डांस क्लास फिर लैकमे फैशन वीक के लिए तैयार हुंई जहां उन्होंने रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैम्प वॉक किया था।
दिशा पटानी ने अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है। इसमें दिशा पटानी ने लिखा है “आप सबके सात अपना पहला यूट्यूब वीडियो शेयर करने के लिए मैं बेताब हूं उम्मीद है कि जितना मुझे फिल्माने में मजा आया, उतना ही मजा आपको इसे देखने में आएगा। इसे पूरी तरह खुद ही शूट किया है। कुछ कच्चापन है लेकिन मैं खुद को दिखाने की कोशिश कर रही हूं।’’
दिशा पटानी आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं थीं। दिशा इन दिनों फिल्म ‘मलंग’ में काम कर रही है। इस फिल्म में दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर भी लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है।